महाराष्ट्र में नहीं रुक रहा दलबदल का खेल, एनसीपी के एक और नेता ने थामा शिवसेना का दामन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और हालात यह हैं कि वहां पर दलबदल की राजनीति चरम पर है. इसी क्रम में नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) का दामन लगातार उसके नेता छोड़ रहे हैं. अब एनसीपी के नेता शेखर गोरे ने गुरुवार को शिवसेना का दामन थाम लिया है. इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे.

शिव सेना के नेता नितिन बांगुड़े के साथ गोरे गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पहुंचे और यहां पार्टी की सदस्यता संबंधी कार्रवाई पूरी की. गौरतलब हे कि गोरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आमदार जयकुमार गोरे के भाई हैं.इससे पहले एनसीपी के तीन विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. विधायक वैभव पिचाड़, संदीप नाय और शिवेंद्र राजे ने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर हरीभाऊ बगाडे को सौंप दिया था और इसके बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं कांग्रेस लेजिस्लेटर कालीदास कोलांबकर ने भी कुछ ही दिनों पहले बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर माह में होने हैं.

More videos

See All