11 अगस्त को विदेश मंत्री के तौर पर पहली चीन यात्रा पर जाएंगे एस जयशंकर

विदेश मंत्रालय ने चीन को एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए शुक्रवार को कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 11 अगस्त से पड़ोसी देश की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान भारत-चीन उच्चस्तरीय बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह बैठक 12 अगस्त को होगी जिसमें जयशंकर के साथ सह अध्यक्षता उनके चीनी समकक्ष वांग यी करेंगे।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘चीन हमारा एक महत्वपूर्ण सहयोगी है और उसके साथ द्विपक्षीय संबंध सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए कई चैनल हैं।’ उन्होंने बताया कि हमारे विदेश मंत्री 11 अगस्त को चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जाती है कि इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।

एस जयशंकर की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच अक्तूबर में भारत में होने वाले दूसरे शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है। विदेश मंत्री बनने के बाद जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा है। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाने पर भी चर्चा हो सकती है।

More videos

See All