पीएनजी एवं सीएनजी को लेकर सीएम ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से की चर्चा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुरुवार को देर शाम केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से केंद्रीय मंत्री से राज्य में पीएनजी एवं सीएनजी के विस्तार व राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों, चारधाम यात्रा मार्गों के संबंध में वार्ता की गई।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तराखंड के चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि गंगोत्री, यमुनोत्री में नागरिक व अस्थापना सुविधाओं के कार्य गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) की ओर से किया जाएगा। केदारनाथ में ओएनजीसी के माध्यम से अवस्थापना विकास के विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से पीएनजी व सीएनजी की कार्य प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों व गेल के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले आगामी महाकुंभ के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून में सीएनजी युक्त वाहन चले इसके 20-25 सीएनजी स्टेशन बनाए जाए। यह ग्रीन कुंभ के आयोजन के लिए अच्छी पहल होगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों व प्रमुख पर्यटक स्थलों पर कुछ ऐसे स्थान चिहि्नत किए जाए, जहां पर मोबाइल, डीजल, डिस्पेन्सर की सुविधा हो सके।

More videos

See All