सारधा चिटफंट फंड घोटाले में ईडी ने फिल्म अभिनेत्री व तृणमूल सांसद शताब्दी राय से की पूछताछ

सारधा चिटफंट फंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गुरुवार को बांग्ला फिल्म अभिनेत्री व तृणमूल सांसद शताब्दी राय से पूछताछ की। अधिकारियों ने लगभग तीन घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किया। शताब्दी राय चिटफंड कंपनी सारधा समूह की ब्रांड एंबेसडर थीं। जिसके लिए उन्होंने कंपनी से मोटी रकम ली थी। ईडी ने उन्हें बुधवार को ही बुलाया था लेकिन वह दिल्ली में थीं, जिसकी वजह से हाजिर नहीं हो पाईं।  
चिट फंड्स एक्ट 1982 में ऐसी कंपनियों को परिभाषित किया गया है। इसके अलावा राज्यों में बने कानून इस बिजनेस को नियंत्रित करते हैं। चिट फंड बचत का एक तरीका है, जो लोगों को आसान कर्ज उपलब्ध कराने के साथ ही उनके निवेश पर ज्यादा रिटर्न देता है। बैंक से कर्ज लेने के लिए आम तौर पर कई छोटी-मोटी लेकिन जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करना होता है, लेकिन चिट फंड में इसकी कोई बाध्यता नहीं होती। निवेश के अन्य विकल्पों के मुकाबले चिट फंड में ज्यादा रिटर्न मिलता है और कई बार यही लालच लोगों के नुकसान का कारण भी बनता है।

More videos

See All