रामदास अठावले ने कहा- मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए कानून की जरूरत

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भीड़ हिंसा (मॉब लिंचिंग) की घटनाएं रोकने के लिए कानून बनाए जाने की जरूरत है. आगरा में गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रामदास अठावले ने कहा कि देशभर में हो रही हिंसक भीड़ की घटनाओं से बहुत नुकसान हो रहा है, जिसे रोकने के लिए कानून बनाए जाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की जाएगी. अठावले के साथ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनेत्री राखी सावंत भी आईं. दोनों नेता सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए. 

More videos

See All