बोले गिरिराज- समझना मुश्किल कि कांग्रेसी पाक की शह पर बोल रहे हैं या पाक कांग्रेसियों की शह पर ?

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को केंद्र की मोदी सरकार ने निष्प्रभावी कर दिया है. साथ ही प्रदेश के पुनर्गठन के लिए लाया गया बिल भी पास हो गया. दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से पास इस बिल के साथ राज्य दो केंद्र प्रशासित प्रदेश में बदल गया है. बड़ी बात ये रही कि इस मुद्दे पर सरकार को कई विरोधी दलों का भी भरपूर साथ मिला है. वहीं, कांग्रेस भी इस मुद्दे पर दो फाड़ हो गया. लेकिन, कुछ ऐसे नेता हैं जो अब भी इस बिल के कानून बन जाने के बाद भी विरोध में लगातार बोल रहे हैं. इसी बात को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
गिरिराज सिंह ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और भारत के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के कथनों का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि दोनों की एक ही भाषा है. उन्होंने लिखा,  कांग्रेसियों की भाषा सुनकर समझना मुश्किल हो जाता है कि कांग्रेसी पाक के शह पर बोल रहे हैं या पाक कांग्रेसी के शह पर ? पाक और कांग्रेस के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे, बालाकोट ना भूले पाक. 370 हटने से कश्मीर को स्विट्जरलैंड की तरह विकसित/सुंदर राज्य बनने की पूरी सम्भावना है.

More videos

See All