कांग्रेस को डराने लगा ARTICLE 370 का भूत, खिसक सकता है हिंदू वोट बैंक

 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से कांग्रेस पार्टी में बेचैनी पाई जा रही है। कांग्रेस की चिंता यह है कि केंद्र सरकार के इस फैसले का असर पंजाब पर भी पड़ेगा और हिंदू वोट बैंक कांग्रेस से खिसक सकता है। कांग्रेस के मंत्री भी मान रहे हैं कि इस फैसले से पंजाब में भाजपा को मजबूती मिलेगी। यह अलग बात है कि ये मंत्री सार्वजनिक तौर पर कुछ बोलने से बच रहे हैैं।
सबसे ज्यादा बेचैनी कांग्रेस के हिंदू मंत्रियों में देखने को मिल रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ हिंदू मंत्री बताते हैं, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भले ही 13 में से आठ सीटों पर विजयी रही, लेकिन पंजाब में भी मोदी लहर दिखाई दे रही थी। ऐसे में अनुच्छेद 370 को लेकर जो फैसला केंद्र सरकार ने लिया है उसका सीधे असर पड़ेगा। बता दें कि आतंकवाद के बाद से ही पंजाब का हिंदू कांग्रेस के साथ जुड़ा रहा है। भाजपा भले ही पंजाब में चुनाव लड़ती रही, लेकिन हिंदुओं की सबसे पहली पसंद कांग्रेस ही रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पंजाब में भाजपा का प्रदर्शन 67 फीसद रहा है। पार्टी ने तीन में से दो सीटें जीती हैैं।

More videos

See All