पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, मिल सकती है IGMC से छुट्टी

हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तबीयत में सुधार हुआ है. तबीयत खराब होने के चलते बुधवार दोपहर को उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में भर्ती करवाया गया था. लेकिन अब उनकी तबीयत ठीक है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

85 साल के वीरभद्र सिंह गुरुवार को जब रामपुर से शिमला लौट रहे थे तो उनकी तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें सर्दी-जुखाम के अलावा, सांस लेने में दिक्कत पेश आई थी. इसके बाद उन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में लाया गया और यहां उनका उपचार किया गया. आईजीएमसी शिमला के डिप्टी एमस डॉक्टर राहुल गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. उनका शुगर, ईको और ब्लड टेस्ट करवाया गया है.
आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जनक राज ने कहा कि पूर्व सीएम की तबीयत बिगड़ी है उनका चेकअप किया गया है. सभी टेस्ट नार्मल हैं. उनकी तबीयत में सुधार हुआ है. जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी. उधर, वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए उनके समर्थक भी अस्पताल पहुंचे थे.
 

More videos

See All