शिवसेना ने सामना में किया सुषमा को याद, बताया-'राजनीति का एक चमकता सितारा'

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को समर्पित किया है. शिवसेना ने लिखा है, 'देश की संसद में अनुच्छेद 370 पर जब चर्चा चल रही थी और इस देश विरोधी अनुच्छेद को खत्म करने का कार्य हो रहा था तब सुषमा स्वराज ने अंतिम सांस ली. राजनीति, प्रशासन और सार्वजनिक जीवन में आस्था रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुषमा स्वराज के जीवन और तपस्या से प्रेरणा लेनी चाहिए. सुषमा स्वराज सिर्फ नेता नहीं थीं. बल्कि देश की राजनीति का एक चमकता सितारा थीं.'
सामना में लिखा है, 'लोकसभा में अनुच्छेद 370 खत्म होने पर मोहर लगते ही सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. आखिरी ट्वीट कर सुषमा जी ने मोदी जी को धन्यवाद करते बताया कि कैसे वो पूरे जीवन इस दिन की प्रतीक्षा कर रही थीं कि जम्मू-कश्मीर सही अर्थों में स्वतंत्र हो जाऐ. जैसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के लिए बलिदान दिया, सुषमा स्वराज ने भी पूरे राजनीतिक जीवन में अनुच्छेद 370 हटाने के लिए संघर्ष किया और इस स्वप्न के पूरे होते ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी से मुलाकात करने के लिए वे स्वर्ग की ओर बढ़ गई.'

More videos

See All