तेजस्वी नौ को करेंगे राजद के सदस्यता अभियान का शुभारंभ

राजद के सदस्यता अभियान की शुरुआत नौ अगस्त को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे. अन्य राज्यों में भी इसी दिन सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. इसी दिन राज्य के सभी प्रखंडों में एक साथ सामूहिक सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी. इस अवसर पर ऑनलाइन सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की जायेगी. बुधवार को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने सदस्यता अभियान की तैयारी की समीक्षा की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एसएम कमर आलम, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन, मौजूद थे. 
राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने कहा कि निर्धारित अवधि में सदस्यता अभियान को युद्ध स्तर पर चलाकर हर हाल में हमें लक्ष्य को प्राप्त करना है. राज्य के प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम चार क्रियाशील सदस्य अवश्य बनाना है. सदस्यता अभियान के माध्यम से अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति/जनजाति के साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं और नौजवानों एवं समाज के सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ने में प्राथमिकता रखें. 

More videos

See All