UP: मदरसों में 15 अगस्त को झंडा फहराने, राष्ट्रगान के लिए एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश में मदरसों में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. प्रदेश के सभी मदरसों के लिए मदरसा शिक्षा परिषद की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन झंडा फहराने और राष्ट्रगान के साथ शुरू किया जाए. इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए.
इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस के दिन कौन से कार्यक्रम कराए जाएं, इसकी पूरी लिस्ट इस एडवाइजरी में शामिल है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उपनिदेशक और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को संबोधित इस एडवाइजरी में सभी मदरसों को लिस्ट में दिए कार्यक्रम के अनुसार आयोजन कराने का निर्देश देने के लिए कहा गया है. एडवाइजरी में ये भी लिखा है कि इन कार्यक्रमों की पूरी जानकारी बोर्ड को एक सप्ताह के अंदर दी जाए.
एडवाइजरी में क्या-क्या
  • इस एडवाइजरी में सबसे पहले कहा गया है कि मदरसों में सुबह 8 बजे झंडा फहराया जाएगा और राष्ट्रगान गाया जाएगा.
  • सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्र्द्धांजलि दी जाएगी.
  • स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला जाएगा.
  • मदरसों के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीतों का प्रस्तुतीकरण.
  • स्वतंत्रता दिवस की पृष्ठभूमि और स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सेनानियों / शहीदों के बारे में जानकारी.
  • मदरसों के छात्रों द्वारा मदरसा परिसर में वृक्षारोपण.
  • राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम / खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन.
  • मिष्ठान वितरण

More videos

See All