अलविदा दीदी! पंचतत्व में विलीन हुईं सुषमा स्वराज, बेटी बांसुरी ने दी अंतिम विदाई

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज  का मंगलवार की रात निधन हो गया। कुछ वक्त से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी और इसलिए उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था। सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj Death) ने अपने राजनीतिक करियर में एक बेहद शानदार पारी खेली थी और वो हमेशा अपने कामों के लिए याद रखी जाएंगी।
मंगलवार की रात उनको दिल का दौरा पड़ने के बाद करीब 9 बजे उनको एम्स में भर्ती कराया गया, जहां बहुत कोशिश के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका। आज बुधवार की सुबह 10:30 तक सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर उनके घर पर रखा गया था। इसके बाद 12:40 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय लाया गया था। यहां से करीब 3:30 बजे उनके पार्थिव शरीर को लोधी रोड के शवदाह गृह ले जाया गया और वहां पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी कीं. सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता अंतिम संस्कार में मौजूद रहे.

More videos

See All