आर्टिकल- 370: अब जम्मू नहीं बल्कि पठानकोट तक हीं जाएंगी हरियाणा रोडवेज की बसें

जम्मू- कश्मीर और लद्दाख को अब दो अलग- अलग केंद्र शासित प्रदेशों का दर्जा दे दिया गया है। केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले के बाद हरियाणा रोडवेज ने सुरक्षा को देखते हुए हरियाणा और दिल्ली से जम्मू जाने वाली बसों का रूट बदल दिया है। इसी के चलते अब जम्मू तक जाने वाली बसें पठानकोट से ही वापस लौट जाएंगी। रोडवेज बस अब जम्मू नहीं बल्कि पठानकोट तक ही जाएंगी।
प्रदेश में सुरक्षा को देखते हुए अम्बाला बस स्टेशन पर हरियाणा रोडवेज की ओर से पुलिस स्टाफ नजर रखे हुए है। पुलिस बल यात्रियों की तलाशी ले रहे हैं । बता दें कि जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया है। वहीं रोडवेज की ओर से भी पुलिस विभाग चेकिंग अभियान में जुट गया है। इसी के साथ हर जगह से जम्मू जाने वाली बसों के रूट में परिवर्तन करके उन्हें केवल पठानकोट तक भेजा जा रहा है।

More videos

See All