सुषमा स्वराज के निधन से नम हुईं यूपी की आंखें, गवर्नर, सीएम योगी समेत अन्य ने जताया शोक

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के अचानक निधन से पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश में भी गम का माहौल है. उनके निधन की खबर से पूरे सूबे की आंखें नम हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत सभी लोगों गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है.

मंगलवार देर रात को दिल्ली के एम्स से दुखद खबर आई. सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में एडमिट किया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस खबर के मिलते ही पूरा देश शोक में डूब गया.

आनंदीबेन पटेल ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया. उन्होंने लिखा, 'पूर्व विदेश मंत्री बहन श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे एवं उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.'

सीएम योगी बोले- स्तब्ध हूं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'भाजपा के संसदीय बोर्ड की सदस्य, वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज के निधन से स्तब्ध हूं. हम सभी उनके समाज और देश के प्रति योगदान के लिए सदा सर्वदा ऋणी रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति.' मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, 'राजनीति में मानवीयता का इतना पवित्र समावेश अत्यंत दुर्लभ है. उनका असमय जाना समाज और देश में एक रिक्तता छोड़ गया है, जिसकी पूर्ति संभव ही नहीं है. एक कार्यकर्ता, प्रखर वक्ता, कुशल प्रशासक और कर्मठ जनसेविका के रूप में उन्होंने अपने अनुकरणीय जीवन से अनेकों आदर्श स्थापित किए.'

अखिलेश ने बताया अपूरणीय क्षति
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर लिखा, 'दुखद! श्रीमती सुषमा स्वराज जी का निधन अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को शक्ति दे. कुशल नेतृत्व एवं उत्कर्ष कार्यकुशलता के लिए सुषमा जी हमेशा स्मरणीय रहेंगी. शत् शत् नमन. विनम्र श्रद्धांजलि!'

मायावती ने बताया कुशल राजनीतिज्ञ

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा, 'बीजेपी की वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रही श्रीमती सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर अति-दुःखद है. वह काफी कुशल राजनीतिज्ञ और प्रशासक ही नहीं, बल्कि एक अति-मिलनसार महिला थीं. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना.'

More videos

See All