दिल्ली ने एक साल से कम वक़्त में तीन पूर्व मुख्यमंत्री खोए

मंगलवार रात सुषमा स्वराज के निधन के साथ राष्ट्रीय राजधानी ने एक साल से भी कम वक़्त में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को खो दिया.
स्वराज अक्तूबर से दिसंबर 1998 में संक्षिप्त अवधि के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं.
ये ख़बर टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी है. कार्डिएक अरेस्ट की वजह से ही बीते जुलाई में तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का निधन हो गया था.
शीला और स्वराज का निधन एक महीने के अंतर पर हुआ.
इनके अलावा मदन लाल खुराना, जो 1993-96 तक मुख्यमंत्री रहे, उनका निधन पिछले साल अक्तूबर में हो गया था.
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह तीन घंटे के लिए भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़ ये जानकारी बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी.
सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. उनकी उम्र 67 साल थी.
जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि उनका पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक पार्टी मुख्यालय में रखा जाएगा. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए लोधी शवदाह गृह ले जाया जाएगा.
कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता एम्स पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री के परिजनों से मुलाक़ात की.

More videos

See All