राज्यसभा उपचुनाव में अल्पेश ठाकोर ने किया था व्हिप का उल्लंघन, कांग्रेस ने दी हाईकोर्ट में अर्जी

 हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामने वाले अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. गुजरात में हुए राज्यसभा का उपचुनाव में दोनों ने क्रॉस वोटिंग किया था, जिसके खिलाफ कांग्रेस ने हाईकोर्ट में अर्जी दी है. उक्त चुनाव में कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों के लिए व्हिप जारी किया था और कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए कहा था.
इस उपचुनाव में अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह जाला ने क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था. मतदान के बाद दोनों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया था.

More videos

See All