सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी, उमर अब्दुल्ला की गिरफ्तारी पर ये कहा

कश्मीर मामले पर राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राहुल गांधी के बाद मंगलवार को ट्विटर पर चुप्पी तोड़ी है. पायलट ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सभी दलों और स्थानीय प्रतिनिधियों की भागीदारी होनी चाहिए थी. उन्होंने अपने साले साहब यानी पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाया है. पायलट ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करने का कोई तुक नहीं है, उन लोगों ने संविधान की शपथ ली है और अलगाववादियों की धमकियां झेली हैं, मैं शांति की उम्मीद और प्रार्थना करता हूं.

राहुल ने कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ेगा

इससे पहले कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भी ट्वीट किया कि 'विलय का मतलब जम्मू-कश्मीर को एकतरफा फैसले में टुकड़ों में बांटना, जन प्रतिनिधियों को जेल भेजना और संविधान का उल्लंघन नहीं है. देश लोगों से बनता है, प्लॉट से नहीं. शक्ति के इस गलत इस्तेमाल का राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ेगा.'

More videos

See All