कश्मीरी पंडितों ने चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से की मुलाकात

अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद कश्मीरी पंडितों ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि हम आजादी के पिछले 70 सालों से टॉर्चर झेल रहे थे। अब चाहे हमें कश्मीर की सरजमीं पर एक कमरा ही क्यों न मिले।  हम उसी में जिंदगी गुजर बसर कर लेंगे। उन्होंने बताया कि जब वो 30 साल पहले कश्मीर छोड़कर आए थे तो उनके 50 लाख रुपए के प्लॉट कौड़ियों के भाव बिके थे। लेकिन आज लगा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। पंडितो ने कहा कि हम भी अब अपनों के बीच होंगे और फिर से कश्मीर के स्वर्ग को देखने पूरे संसार के लोग आएंगे। पीएम मोदी और शाह ने हमें नया जीवन दिया है। पंजाब-हरियाणा, चंडीगढ़ में करीब 2500 कश्मीरी परिवार हैं और 10000 के करीब लोग यहां रहते हैं। हम सभी में जश्न का माहौल है और जल्द ही सभी एक मंच पर एकत्र होंगे।

More videos

See All