ममता सरकार जिलों में खोलेगी ट्रांसजेंडर विकास बोर्ड शाखा, समुदाय के लोगों को होगी सहूलियत

मौजूदा समाज में किन्नर समुदाय की बढ़ती स्वीकार्यता को देखते हुए उनके मौलिक अधिकार व अन्य आवश्यकताओं के मद्देनजर राज्य की ममता सरकार ने जिलों में अब ट्रांसजेंडर विकास बोर्ड कार्यालय खेलने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी राज्य ट्रांसजेंडर विकास बोर्ड की ओर से सोमवार को दी गई व बताया गया कि प्रत्येक जिले में इसकी शाखा खोली जाएगी।
इतना ही नहीं अब इस समुदाय विशेष के लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कई तकनीकी फैसले भी लिए गए हैं, जो समस्याओं के निपटान में मददगार साबित होंगे। हाल ही में महानगर कोलकाता से लगे साल्टलेक इलाके में बने ट्रांसजेंडर बोर्ड के नए कार्यालय का उद्घाटन हुआ है।
दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किन्नर समुदाय को पेश आने वाली समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए इनके विकास व कल्याण हेतु बोर्ड स्थापना का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद उनके निर्देशों का अनुपालन करते हुए इसकी स्थापना की गई।

More videos

See All