परगट सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- सरकार के पास एक निक्कर खरीदने के लिए भी पैसे नहीं

पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक व मशहूर हॉकी खिलाड़ी पद्मश्री परगट सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा। परगट सिंह ने खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को कहा कि खेल विभाग में कागजी कार्रवाई ही हो रही है। स्थिति ये है कि खेल विभाग के पास एक निक्कर (हाफ पैंट) खरीदने के लिए पैसे नहीं है। खेल विभाग को कागजी नहीं प्रैक्टिकल काम करना चाहिए।
इससे पहले, अकाली दल के विधायक पवन टीनू ने ध्यान दिलाओ प्रस्ताव के माध्यम से सरकार को ध्यान दिलाया कि खेल विभाग के ट्रायल जो मई में होना था अभी तक नहींं हुए हैंं। जिस पर खेल मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण ट्रायल करवाने में देरी हुई। इस पर टीनू ने कहा कि लोकसभा चुनाव मई में हो गए थे फिर ये देरी क्यों हो गई। इस पर परगट सिंह ने कहा कि ट्रायल जनवरी या फरवरी में हो जाने चाहिए और ट्रेनिग अप्रैल से शुरू हो जानी चाहिए।

More videos

See All