Article 370: कश्मीर मसले पर अधीर रंजन ने किया UN का जिक्र, नाराज हुईं सोनिया गांधी

जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन बिल मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिल सदन के पटल पर रखा. इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन और मनीष तिवारी ने पार्टी का पक्ष रखा. सदन में अधीर रंजन ने कश्मीर के मसले पर UN का जिक्र किया जिससे सोनिया गांधी नाराज हो गईं.
जब सदन में अधीर रंजन ने इस बात का जिक्र किया तो सोनिया गांधी ने सदन में उनकी ओर इशारा किया. 
अधीर रंजन चौधरी ने पूछ दिया कि जब 1948 से ही संयुक्त राष्ट्र (UN) जम्मू–कश्मीर की मॉनिटरिंग कर रहा है तो ये द्विपक्षीय मुद्दा कैसे है? जब पाकिस्तान के साथ शिमला समझौता हुआ, लाहौर घोषणापत्र जारी हुआ तो क्या ये द्विपक्षीय मुद्दा है या इंटरनल मैटर है ?
इस पर सत्ता पक्ष ने जोरदार आपत्ति जताई. खुद अमित शाह ने पूछा, क्या कांग्रेस कह रही है कि जम्मू-कश्मीर को यूनाइटेड नेशंस मॉनिटर कर रहा है?
अधीर रंजन चौधरी और अमित शाह के बीच बहस के दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद थीं लेकिन दोनो चुप ही रहे. अधीर रंजन चौधरी ने खुद को घिरता देख कहा कि वो सिर्फ स्पष्टीकरण चाहते हैं.

More videos

See All