#Article370 : जम्मू-कश्मीर पर केंद्र का फैसला लोकतंत्र विरोधी : उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर पर लिये गये फैसले को लोकतंत्र विरोधी बताया है. उन्होंने  अनुच्छेद-370 व अनुच्छेद 35-ए को लेकर उठाये गये कदम पर सवाल उठाते हुआ कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरीके से इसे पेश किया, वह गलत है. केंद्र को इस तरह के कदम उठाने से पहले जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन यह भी उतना ही सच है कि वह इलाका बेहद संवेदनशील है. सरकार ने इसे लेकर जिस तरह की हड़बड़ी दिखाई इससे कश्मीर के लोगों में गलत संदेश गया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किये जाने की भी आलोचना की. इससे भाजपा की नीयत पर सवाल उठ रहा है. 

More videos

See All