शिवसेना ने अनुच्छेद 370 पर की पीएम मोदी और शाह की तारीफ, 'इस कदम से देश का सीना गर्व से चौड़ा हुआ'

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से अनुच्छेद 370 और 35ए पर सरकार द्वारा उठाए गए साहसिक कदम पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और अमित शाह की तारीफ करते हुए लिखा है कि इन दोनों के अभिनंदन के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. इस कदम ने देश के हर नागरिक का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. शिवसेना-बीजेपी ने अनुच्छेद 370 को रद्द करने का अपना वादा निभाया, साथ ही ये साबित किया है कि देश मे एक मजबूत और फौलादी सरकार सत्तारूढ़ है. इस फैसले पर स्वर्ग से शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी के पुष्पवृष्टि करने की बात कही है. 
शिवसेना ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए लिखा है कि भविष्य में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ही नहीं बल्कि पाकिस्तान का भी विलय करने की ताकत और धमक सरकार में है. शिवसेना ने ये सवाल उठाया है कि  कांग्रेस सहित देश के तमाम राजनीतिक दलों को अपने मतभेद भुलाकर देशहित के निर्णय का समर्थन करना चाहिए, लेकिन विरोधी सुधरेंगे क्या?   

More videos

See All