राज्य सभा में गृहमंत्री अमित शाह का दावा, जम्मू-कश्मीर को फिर से बना देंगे राज्य

 
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि कई सांसदों ने पूछा है कि जम्मू कश्मीर कब तक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा. मैं उन्हें भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जब स्थिति सामान्य हो जाएगी और सही वक्त आएगा, हम जम्मू कश्मीर को दोबारा राज्य बनाने को तैयार हैं. इसमें थोड़ा लंबा वक्त लग सकता है, लेकिन एक दिन ये दोबारा राज्य बनेगा.
बड़े और कड़े फैसले लेने का जिगर होना चाहिए और मुझे गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में यह सब है. अब जम्मू-कश्मीर  के लोगों को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी का आरक्षण खुद ब खुद मिलेगा.
जम्मू-कश्मीर भारत मुकुट मणि है इस बात से हमारा कोई मतभेद नहीं है. कश्मीर भारत का स्वर्ग था, है और हमेशा रहेगा. मैं घाटी के युवाओं से कहना चाहता हूं कि घबराएं नहीं, 370 हटने से कुछ गलत नहीं होने वाला. यह लोग सिर्फ आपको बरगला रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर हमारा केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा, हालात सामन्य होने पर उसे पुनः पूर्ण राज्य बनाया जाएगा. जम्मू-कश्मीर आरक्षण विधेयक राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित किया गया.

More videos

See All