राज्यसभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास हो गया है. जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटने वाले इस बिल पर सदन में इस बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े तो वहीं इसके विपक्ष में 61 वोट पड़े. इससे पहले राज्यसभा से जम्मू कश्मीर आरक्षण दूसरा संशोधन बिल ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. इस संशोधन बिल के पास हो जाने के बाद अमित शाह की ओर से लाए गए संकल्प पर सदन का मत लिया गया. कांग्रेस के पी चिदंबरम ने अमित शाह से कहा आप कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश क्यों बना रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने संबंधी प्रस्ताव को लेकर राज्यसभा में जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र खत्म कर दिया. गृह मंत्री ने कहा 3 परिवारों ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का पतन कर दिया.

More videos

See All