कश्मीरियों के साथ होता रहा भेदभाव: निर्मला सीतारमण

राज्यसभा में प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज देशभर के नेताओं ने सरकार के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है और सलाह लेने के बाद ही फैसला लिया गया है. पार्टी ने जनसंघ के दिनों से धारा 370 हटाने का संकल्प लिया था. एक देश एक संविधान के संकल्प को पूरा करते हुए ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी जान दी थी. निर्मला ने कहा कि कश्मीर के लोगों को विशेष राज्य की वजह से भेदभाव झेलना पड़ रहा था और वहां कि महिलाओं को पिछड़े समाज के साथ भेदभाव हो रहा था, ऐसे विशेष दर्जे का क्या काम जो सभी को समान अधिकार न दिला सके. वित्त मंत्री ने कहा कि मानव अधिकारों और समान अधिकारों के न होने के बावजूद भी हम अबतक विशेष दर्जे का समर्थन कर रहे थे. लद्दाख में तो काफी पहले से केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग हो रही थी. वहां कोई निवेश नहीं कर सकता था और वह पूरा भारत से कटा हुआ नजर आता था, लेकिन आज इस फैसले से कई नए दरवाजे खुले हैं.  

More videos

See All