राहुल ने वित्त मंत्री पर साधा निशाना, आयकर विभाग के तरीकों पर उठाए सवाल

कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की कथित खुदकुशी एवं कुछ बड़े उद्योगपतियों की ओर से अर्थव्यवस्था की स्थिति पर दिए बयानों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और दावा किया कि आयकर विभाग सरकारी राजस्व में कमी की भरपाई के मकसद से लोगों के पीछे पड़ा हुआ है।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि हाथी को सिर्फ दो पाउंड चावल लेना चाहिए और उसे धान के पूरे खेत को नष्ट नहीं करना चाहिए। इस बीच, आयकर विभाग रूपी हाथी भारत के राजस्व में गिरावट की भरपाई के लिए मतवाला बनकर दौड़ रहा है।' 

पिछले दिनों खुदकुशी करने वाले सिद्धार्थ ने कथित तौर पर सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उन्होंने आयकर विभाग की ओर से किए जा रहे कथित उत्पीड़न का उल्लेख किया था। इस नोट की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई। 
उद्योगपतियों ने दिए आयकर विभाग को लेकर बयान
दूसरी तरफ, राहुल बजाज और किरण मजूमदार जैसे कई उद्योगपतियों ने भी अर्थव्यवस्था की स्थिति और आयकर विभाग को लेकर बयान दिए हैं।

More videos

See All