आक्षेपों की पूर्ति हो जाने के बाद वृद्वावस्था पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि वर्तमान में भी वृद्वावस्था पेंशन के नए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। वृद्वावस्था पेंशन के भुगतान के सिर्फ 45 प्रकरणों में भुगतान बकाया है तथा आक्षेपों की पूर्ति हो जाने के बाद वृद्वावस्था पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा।

मेघवाल ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि वृद्वावस्था पेंशन में महिलाओं की उम्र 55 वर्ष और पुरुषों के लिए 58 वर्ष है। उन्होंने बताया कि वृद्वावस्था पेंशन किसी भी व्यक्ति की बंद नहीं की जाती है बल्कि कई बार भौतिक सत्यापन के अभाव में पेंशन नहीं मिल पाती है। उन्होंने बताया कि अब वृद्वावस्था पेंशन देने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। पहले इसमें काफी खामियां थीं। उन्होंने बताया कि पीलीबंगा क्षेत्र में वर्तमान में पांच वृद्वावस्था पेंशन के प्रकरण शेष हैं। उनके आक्षेपों की पूर्ति होने पर वृद्वावस्था पेंशन शुरू हो जाएगी और सम्बन्धित को पुराना एरियर भी दिया जाएगा।

More videos

See All