जालंधर में बिजली आंदोलन को तेज करेगी आम आदमी पार्टी, 51 सदस्यीय कार्यकारिणी भंग

आम आदमी पार्टी (आप) हाईकमान को पंजाब में बिजली आंदोलन को प्रचंड रूप न दे पाना नागवार गुजरा है। पार्टी ने दिल्ली में दिल्ली में बिजली के 200 यूनिट निःशुल्क और अन्य यूनिट बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध करवाने को राजनीतिक रूप में भुनाने का फैसला लिया है। बिजली आंदोलन के साथ सत्तासीन कांग्रेस समेत अकाली-भाजपा गठबंधन को झटका देने की कवायद में जुटी आप ने अब इस आंदोलन को प्रचंड रूप देने के लिए छह सप्ताह का लक्ष्य निर्धारित किया है। हाईकमान ने इस मुद्दे को लेकर सक्रियता न दिखाने वाले पदाधिकारियों को भी ठिकाने लगाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जालंधर की 51 सदस्यीय कार्यकारिणी भंग कर दी गई है।
जालंधर में बिजली आंदोलन को आगामी डेढ़ माह में पूरी तरह से गर्म करने के उद्देश्य से जिला प्रधान डॉ. शिवदयाल माली को विधानसभा क्षेत्र जालंधर वेस्ट का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंप दिया गया है। गत दिनों ही छोटी बारादरी स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल बुध राम, विधायक बुढलाडा एवं चेयरमैन कोर कमेटी, मीत हेयर विधायक बरनाला, जय सिंह रोढी विधायक गढशंकर और सुखविंदर सुखी कोषाध्यक्ष पंजाब के निर्देश मुताबिक कुछ नई नियुक्तियां भी की गईं।

More videos

See All