मानसून सत्र: अकाली दल व आप का काम रोको प्रस्ताव अस्वीकार, अपने ही विधायकों ने सरकार को घेरा

पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र की दूसरे दिन सदन में खूब हंगामा हुआ। अकाली विधायक व आम आदमी पार्टी सोमवार को अलग-अलग काम रोको प्रस्ताव लेकर आए, जिसे स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद अकाली व भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। अकाली दल का कहा कि उसने स्पीकर के दफ्तर में 8.05 बजे प्रस्ताव रिसीव करवा दिया था। वहीं, स्पीकर ने कहा कि नियमानुसार सत्र की बैठक शुरू होने से 2 घंटे पहले प्रस्ताव देना होता है, आज की बैठक 11 बजे से शुरू हुई थी।
अकाली दल विधायकों के हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार संधवा ने अकाली दल पर हमला किया। इससे आप व अकाली विधायक आपस में उलझ गए। वहीं, आप भी काम रोको प्रस्ताव लेकर आई थी, जिसे खारिज किए जाने के बाद वह उसके 10 विधायक वेल में आ गए। आप विधायक जैसे ही वेल में पहुंचे कंंवर संधू और पिरामल सिंह सदन से बाहर चले गए। इसके बाद आप ने सदन से वाकआउट कर दिया। 

More videos

See All