BJP नेता की अपील- अमित शाह और PM मोदी को धन्यवाद देने इंडिया गेट पहुंचें

जम्मू-कश्मीर को संविधान से विशेष प्रावधान देने वाले अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को निरस्त करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में प्रस्ताव पेश कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा के माध्यम से देश को बताया कि जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग किया जाएगा और ये दोनों ही केंद्र शासित होंगे. अमित शाह के इस ऐलान के बाद दिल्ली बीजेपी  प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सोमवार यानी आज शाम 4 बजे इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे.

इसके साथ ही बग्गा ने अपने एक पुराने ट्वीट को रीट्वीट किया है. मंत्रिमंडल के पद बंटवारे के बाद 31 मई को किए गए एक ट्वीट में बग्गा ने लिखा था, 'कश्मीर में पत्थारबाज और बांग्लादेशी अपना बोरिया बिस्तर बांध लें. भारत को अमित शाह के रूप में नया सरदार पटेल गृहमंत्री के तौर पर मिल गया है.'
 

More videos

See All