तृणमूल ने पीएम से की फोन नंबर जारी करने की मांग, कहा, सीधे प्रधानमंत्री तक समस्या पहुंचाना चाहते हैं लोग

2021 विधानसभा के मद्देनजर जनसंपर्क बढ़ाने में जुटी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों की शिकायत सुनने के लिए फोन नंबर जारी करने की मांग की है। तृणमूल नेताओं का कहना है कि 'दीदी के बोलो' अभियान के जरिए लोग सीधे ममता बनर्जी संग संपर्क साध कर अपनी शिकायतें या सुझाव पहुंचा पा रहे हैं। ऐसे ही बंगाल की जनता कई समस्याओं को सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचाना चाहती है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाता ऐसे में पीएम को अविलंब फोन नंबर जारी करना चाहिए। 
इस बाबत तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने प्रथम ट्वीट किया और इसके बाद डायमंड हार्बर से सांसद व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, जादवपुर से सांसद मिमी चक्रवर्ती समेत अन्य कुछ सांसदों ने भी ट्वीट कर पीएम से फोन नंबर जारी करने की मांग की।

More videos

See All