राव इंद्रजीत ने अपने नहीं, मोदी के नाम पर वोट मांगे : कैप्टन अजय

लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने रविवार को सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जोश भरा और उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली सभी 9 सीटों पर इस बार यदि जीत दर्ज की तो मुख्यमंत्री की कुर्सी आपसे दूर नहीं होगी। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर भी तंज कसे। सम्मेलन में कै. अजय ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने अहंकार के चलते कभी जनता के बीच में नहीं रहे और न ही कभी चुनाव जीतने के बाद उनका धन्यवाद किया, लेकिन इस बार हमने उन्हें चुनाव लड़ना सिखा दिया। उन्होंने जनता से वोट भी मांगे और जीतने के बाद मजबूरी में धन्यवाद करने गांवों में भी गए। अब तो वे अपने बल पर नहीं बल्कि मोदी के नाम पर वोट मांगते दिखे।
उन्होंने मनेठी के प्रस्तावित एम्स को लेकर राव पर तंज कसते हुए कहा कि वे बताएं कि एम्स कब बनेगा और उसमें कब ओपीडी चालू होगी। अब वे एम्स को मसानी में ले जाने की बात कहकर दोनों गांवों के लोगों को लड़वाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राव ने लोकसभा चुनाव से चंद दिनों पूर्व एम्स की घोषणा करके लड्डू बंटवा दिए थे। इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव भी उपस्थित थे। कैप्टन ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर बूथ पर 20-20 सिपाही तैयार करें। जिन लोगों ने पार्टी छोड़ कर भागना है, भागने दो। चुनाव मजबूत लोगों से जीता जाता है। हमारी लड़ाई हरियाणा की बड़ी कुर्सी की है। वैसे तो पार्टी में कई सीएम बनने को तैयार बैठे हैं। इस मौके पर नगर पार्षद अमृतकलां टिकानिया, जवाहर लाल सचदेवा, राव इंद्रपाल सिंह, पूर्व पार्षद नरेश शर्मा, हरीश सैनी, प्रशांत भारद्वाज, राहुल जैन रोहतक, अजित तोंगड आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

More videos

See All