महाराष्ट्र में भारी बारिश से तबाही, CM फडणवीस ने अधिकारी और जनता को दी ये सलाह

महाराष्ट्र में बारिश कहर बनकर टूटी है. पालघर में पिंजाल नदी पर वाडा और मालवाडा को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण रविवार की दोपहर में बह गया. पुणे में भारी बारिश के साथ ही जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से सतर्क रहने को कहा है. वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मौसम विभाग की चेतावनी के चलते सोमवार को मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ जिलों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित करने का ऐलान कर दिया है.

सीएम फडणवीस ने मुम्बई महानगरीय क्षेत्र के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पर देर से रिपोर्ट करने की मंजूरी भी दे दी है. सीएम ने ट्वीट कर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सरकार लोगों से घर पर सुरक्षित रहने की अपील भी करती है. अगर बाहर जाना जरूरी नहीं है तो घर पर सुरक्षित रहें. इसके साथ ही सभी आपातकालीन सेवाएं हमेशा की ही तरह कार्य करेंगी.
 

More videos

See All