सरकार का पलटवार: कांग्रेस का अभियान हिमाचल बचाओ नहीं, पार्टी बचाने का

कांग्रेस हिमाचल बचाओ नहीं, पार्टी बचाओ अभियान चला रही है। लोगों को बरगलाने के लिए यह सब कांग्रेस हथकंडे अपना रही है, जबकि सरकार की मंशा एकदम साफ है। नियमों के अनुसार और हिमाचल के विकास और रोजगार के लिए काम किया जा रहा है। यह बात भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा जब उद्योग मंत्री थे तो 85 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी एक भी उद्योग स्थापित नहीं कर सके थे और कोई भी एमओयू जमीनी स्तर पर नहीं आया। अभी तक 263 एमओयू हो चुके हैं, जिसमें 65000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। उद्योग मंत्री ने स्पष्ट किया कि जहां पर ग्लोबल टेंडर की आवश्यकता होगी, वहां पर ग्लोबल टेंडर किए जाएंगे। इसके अलावा जहां एमओयू की आवश्यकता होगी, वहां एमओयू किए जाएंगे। मुकेश अग्निहोत्री जो हिमाचल फॉर सेल का नारा दे रहे हैं वह सरासर गलत है और कांग्रेस को बचाने के लिए और जो लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर नेताओं को हार मिली है, उससे उबरने के लिए एक कोशिश है।
 

More videos

See All