मेरे अधिकार में जो होगा, वह पीयू के लिए करुंगा : राज्यपाल फागू चौहान

राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय और इसकी सेंट्रल लाइब्रेरी को आगे बढ़ाने के लिए जो उनके संवैधानिक दायित्व में आयेगा, वह जरूर करेंगे. शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान कहा कि यह विवि आज भी राष्ट्रीय स्तर पर इसने अपनी पहचान बनाये रखी है. पुस्तकालय के बिना शैक्षणिक संस्थान की कल्पना नहीं कर सकते. पूर्व का ऑक्सफॉर्ड कहे जाने वाले इस विवि का इतिहास गौरवशाली रहा है. इसमें लाइब्रेरी का योगदान अहम रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार सीएम रहे और एक बेहतरीन व्यक्ति हैं. इन्हें और इनके जैसे कई लोगों को भी इस ऊंचाई तक पहुंचाने में इस संस्थान और लाइब्रेरी का बेहद अहम योगदान रहा है. 
शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाइस्कूल) में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि मैं बिहार के निकटवर्ती यूपी के जिले आजमगढ़ का रहने वाला हूं. इसलिए भाषा और विचार आदि के नजरिये से बिहार से पूरी तरह समानता है. हमारे बीच (यूपी का पूर्वांचल और बिहार) धोती और रोटी के संबंध हैं. इसलिए मैं जल्द ही शिक्षा के बारे में बहुत कुछ जान जाऊंगा. चौहान ने बच्चों से कहा कि वे मेहनत के जरिये स्कूल और देश का  नाम रोशन करें. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महान नेता बताया.

More videos

See All