किसको मिलेगी प्रदेश भाजपा के संगठनों की कमान, चर्चाओं का बाजार गर्म

प्रदेश भाजपा के विभिन्न संगठनों के नये अध्यक्षों और पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर पार्टी में चर्चा गर्म है. दिलीप घोष, देवश्री चौधुरी, लॉकेट चटर्जी व सुभाष सरकार सरीखे नेताओं के सांसद बनने के बाद पार्टी की कमान किसके हाथ में रहे, इसको लेकर मंथन तेज हो गया है. दिलीप घोष के प्रदर्शन को देखते हुए उनके प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ही कामकाज संभालने का निर्देश अघोषित रूप से मिल गया है. 
इसके साथ ही संगठन महासचिव के रूप में सुब्रत चटर्जी के रहने पर भी कोई विवाद नहीं दिख रहा है. लिहाजा जोे पद खाली हुए हैं, उनको भरा जायेगा. रूपा गांगुली के सांसद बनने के बाद उनकी जगह लॉकेट चटर्जी को महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 

More videos

See All