तृणमूल को उम्मीद, प्रशांत किशोर की नीति से बंगाल में चमकेगा 'ब्रांड ममता'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि निर्भीक और विरोधियों के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करने वाली नेता की रही है. लेकिन भविष्य में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का रुख नरम दिखाई दें तो चौंकियेगा नहीं. इस बड़े बदलाव की रूपरेखा उनके चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए तैयार की है, जिसने (भाजपा ने) 2021 विधानसभा चुनाव में ममता के मजबूत किले में बड़ी सेंध लगाने की तैयारी कर ली है. 
तृणमूल नेताओं ने कहा कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में 18 पर जीत दर्ज की, जो ममता की पार्टी से महज चार कम है. इससे तृणमूल के अजेय होने का मिथक टूट गया है. टीएमसी मानती है कि राज्य में आक्रामक भाजपा की विचारधारा का सामना करने और पार्टी की छवि सुधारने के लिए ‘पेशेवर मदद' की जरूरत है. 

More videos

See All