हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले Chief election officer बदले, अनुराग अग्रवाल को कमान

 हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी प्रदेश सरकार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन को हटा दिया है। अब आइएएस अनुराग अग्रवाल की अगुवाई में विधानसभा चुनाव होंगे, जिन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी और चुनाव विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। राजीव रंजन को फिलहाल कोई नई जिम्मेदारी नहीं मिली है।
मुख्य सचिव ने शनिवार को विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव अनुराग अग्रवाल को नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया। इस तरह अब नई टीम विधानसभा चुनाव कराएगी। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने की जिम्मेदारी नई मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा, गृह सचिव नवराज संधू और मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के कंधों पर रहेगी। हरियाणा की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को पूरा होना है जिसके चलते अक्टूबर के आखिर में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। सब कुछ ठीक रहा तो चुनाव आयोग अगले महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए आचार संहिता लागू कर सकता है।

More videos

See All