10 अगस्त को है CWC की बैठक, क्या होगा नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम का ऐलान?

राहुल गांधी  के पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने नए अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का नाम आगे किया था. इन सब के बीच अब ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस महीने की 10 तारीख को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की  बैठक में नए अध्यक्ष के नाम को लेकर सहमति बन सकती है और इसका ऐलान भी हो सकता है. हालांकि, अभी तक पार्टी की तरफ से नए अध्यक्ष के चुनाव या किसी के नाम के चयन को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी  की बहन  प्रियंका गांधी  को अध्यक्ष बनाने की मांग ने जोर पकड़ा था. पार्टी के बुजुर्ग नेताओं और युवा नेताओं के बीच जारी जोर-आजमाइश के बीच कांग्रेस नेतृत्वविहीन बनी हुई है. पार्टी के बुजुर्ग नेता प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में मजबूती से खड़े थे, जबकि युवा नेताओं का एक वर्ग राहुल गांधी की योजना का समर्थन कर रहा था. राहुल भले ही परिवार के किसी सदस्य को अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ हैं, लेकिन प्रियंका के सोनभद्र शो ने पार्टी और पार्टी से बाहर कई लोगों के दिल जीत लिए हैं. सोनिया गांधी के इर्द-गिर्द रहने वालों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका के हस्तक्षेप के बाद उन्हें एक विजेता मिल गया है. लेकिन राहुल को यह स्वीकार्य नहीं है.

More videos

See All