तृणमूल नेता पर भरी सभा में मंत्री के सामने लगा जमीन दखल करने का आरोप

राज्य के पर्यटन मंत्री तथा जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव ने शनिवार को ‘सिलीगुड़ी बचाओ’ मुहिम के तहत एक नागरिक सभा रखी थी. लेकिन भरी सभा में एक तृणमूल नेता के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगने से उनके लिए शर्मिंदगी की स्थिति बन गयी. इस आरोप को लेकर हंगामा देखने को मिला. जिस नेता पर आरोप लगा कुछ देर बाद वह नेता भी सभा से खिसक लिये.
 जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को शहर के दीनबंधु मंच में गौतम देव की ओर से नागरिक सभा रखी गयी थी, जिसका विषय था ‘सिलीगुड़ी बचाओ’. सभा के दौरान व्यवसायी, चिकित्सक, शिक्षक जैसे प्रतिष्ठित नागरिक सिलीगुड़ी की स्थिति को लेकर अपनी बात मंत्री के समक्ष रख रहे थे. 
तभी शहर के दो व्यवसायियों राम सुंदर अग्रवाल और श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने हाथ में माइक लिया और भरी सभा में आरोप लगाया कि पानीटंकी मोड़ में उनकी जमीन पर एक स्थानीय तृणमूल नेता सौमित्र कुंडू ने कब्जा कर लिया है. अदालत के आदेश की भी उस तृणमूल नेता को परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला.

More videos

See All