प्रदेश कांग्रेस को राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतजार

 दो माह से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद प्रदेश कांग्रेस में राजनीतिक गतिविधियां शिथिल पड़ गयी है. प्रदेश कांग्रेस को नये अध्यक्ष के आने का इंतजार किया जा रहा है. अगले साल राज्य में विधानसभा का चुनाव निर्धारित है. इधर राज्य में एनडीए के घटक दल भाजपा और जदयू का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. कांग्रेस की सांगठनिक गतिविधियां शिथिल पड़ी हुई है. लोकसभा के नतीजे आने के बाद 25 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का त्यागपत्र दे दिया था. तब से एक दौर उनको मनाने को लेकर चला. 
अब नये अध्यक्ष के चुनाव को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी है. इधर प्रदेश में भी कांग्रेस का एक खेमा प्रदेश में नेतृत्व बदलाव की उम्मीद कर रहा है. उसका मानना है कि केंद्रीय नेतृत्व में बदलाव के साथ ही प्रदेश नेतृत्व में भी बदलाव आयेगा. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद प्रदेश कांग्रेस  प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने भी अपना इस्तीफा आलाकमान को भेज दिया है. 

More videos

See All