राजनाथ ने पूछा पाक की मिसाइलों के नाम ऐसे क्यों हैं

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अपनी रक्षा में संतुलन और सब्र का ख़ासा ध्यान रखता है और इसे भारतीय मिसाइलों के नाम में भी महसूस किया जा सकता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की आक्रामकता को उसकी मिसाइलों के नाम में भी देखा जा सकता है. रक्षा मंत्री ने शनिवार को भारत डायनेमिक लिमिटेड की बनाई ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल एयर फ़ोर्स को सौंपते हुए ये बात कही है.
राजनाथ सिंह ने कहा, ''पाकिस्तान के इरादे और उसकी आक्रामकता को मिसाइलों के नाम से भी समझा जा सकता है. पाकिस्तान की मिसाइलों के नाम हैं- बाबर, ग़ौरी और ग़ज़नी. दूसरी तरफ़ भारत की मिसाइलों के नाम हैं- पृथ्वी, आकाश, अग्नि, नाग, त्रिशूल और ब्रह्मोस. हमारी सुरक्षा की संरचना संतुलन और सहिष्णुता को दिखाती है लेकिन हमारी सुरक्षा को कोई चुनौती देगा तो क़रारा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.'' रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के हथियार शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए हैं.

More videos

See All