प्रदेश को सुशासन देना राज्य सरकार की प्राथमिकता : CM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सुशासन देना राज्य सरकार की प्राथमिकता का विषय रहा है। इस उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा नई व्यवस्थाएं बनाई गई और भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी शासन प्रदेशवासियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने यह बात चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स प्रोग्राम के चौथेे बैच को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में सभी सीएमजीजीए ने ट्रेनिंग के दौरान हुए अपने-अपने अनुभव सांझा किए तथा अपनी टीम में काम करने का अवसर प्रदान करने तथा कुशल मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने सीएमजीजीए को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। इसके साथ ही हम गर्वनेंस को किस प्रकार से बेहतर कर सकते हैं, उस दिशा मे हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि सिस्टम के साथ-साथ समाज की बेहतरी के लिए भी कार्य करना आप सबका कर्तव्य है। सरकारी योजनाओं के साथ आमजन को जोडऩा, ये सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और यह तभी संभव है जब हर जन के मन में यह भाव आए कि यह प्रदेश और देश मेरा है। 

More videos

See All