CM की कुर्सी गई, संन्यास लेंगे कुमारस्वामी?

हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से हटे एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि वह राजनीति छोड़ सकते हैं। कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के गठबंधन से सीएम बने कुमारस्वामी का कहना है कि वह दुर्घटनावश राजनीति में आ गए थे। उन्होंने यह भी कहा है कि वह दुर्घटनावश ही सीएम भी बने थे। कुमारस्वामी का कहना है कि वह राजनीति में अब और नहीं रहना चाहते हैं। 
बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस के कई विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी। लंबे समय तक चले पॉलिटिकल ड्रामे के बाद कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत हुआ, जिसमें कुमारस्वामी की सरकार गिर गई। विश्वासमत से पहले भी कुमारस्वामी ने कहा था कि वह राजनीति में दुर्घटनावश आ गए थे लेकिन उन्होंने राज्य के विकास के लिए काम किया। 

'14 महीने में राज्य के विकास के लिए किया काम' 
कुमारस्वामी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं राजनीति से दूर जाने के बारे में सोच रहा हूं। मैं राजनीति में दुर्घटनावश आ गया और दुर्घटनावश सीएम भी बन गया। ईश्वर ने मुझे दो बार सीएम बनने का मौका दिया। मैं किसी को संतुष्ट करने के लिए नहीं आया था। 14 महीनों में मैंने राज्य के विकास के लिए अच्छा काम किया। मैं संतुष्ट हूं।' 

एच डी कुमारस्वामी ने आगे कहा, 'मैं फिलहाल देख रहा हूं कि आज की राजनीति कहां जा रही है। यह लोगों के लिए ठीक नहीं है। मेरे परिवार को बीच में मत लाइए। मुझे शांति से जीने दीजिए। मुझे राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है। जब मैं सत्ता में था तो मैंने अच्छा काम किया। मैं लोगों के दिल में जगह चाहता हूं।' 

More videos

See All