अमरनाथ यात्रा: एयरलाइंस को सरकार की हिदायत, काबू में रखें हवाई किराया

अमरनाथ यात्रियों से एयरलाइन कंपनियों की ओर से ज्यादा किराया वसूले जाने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. मंत्रालय ने अमरनाथ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों के लिए एयरलाइनों को बढ़ते हवाई किराए पर नियंत्रण करने की सलाह दी है. दरअसल, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा का हवाला देते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की थी. जिसके बाद से ही अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था. इसके बाद एयरलाइन कंपनियों ने अपने हवाई यात्रा किराए में बढ़ोतरी कर दी थी.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी हवाई किराया में भारी वृद्धि पर चिंता जताई है और नागरिक उड्डयन मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'श्रीनगर से बाहर जाने वाले लोग इतना महंगे किराये का भुगतान करने को मजबूर हैं. यात्रियों को तो नियंत्रित किराये वाले विशेष विमान मिल जाएंगे, लेकिन उन मरीजों, छात्रों और अन्य लोगों का क्या होगा जिन्हें सफर करना है.' उन्होंने उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से इस सिलसिले में हस्तक्षेप करने और मामले को निपटाने का अनुरोध किया है.

More videos

See All