पश्चिम बंगाल: केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई पर लगेगा विराम, केंद्र में नियुक्त होंगे राज्य के अधिकारी

विभिन्न मुद्दों पर बीते कुछ सालों से राज्य सरकार बनाम केंद्र सरकार की लड़ाई आम बात रही है लेकिन अब इस पर कुछ हद तक विराम लगता दिख रहा है। यद्यपि केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई अघोषित रही है लेकिन गाहे-बगाहे इसे सार्वजनिक पटल पर आते व सुर्खियां बनते देखा गया है लेकिन अब दोनों पक्ष की ओर से सकारात्मक पहल होती दीख रही है।
सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार के कुछ पदाधिकारी केंद्र सरकार के विभिन्न महकमे में उच्च पदों पर नियुक्त होने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि दो आइएएस अधिकारी केंद्र सरकार के लिए अधीन विभिन्न विभागों में तैनात होंगे। इनमें राज्य के उच्च शिक्षा दफ्तर के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरएस शुक्ला केंद्र सरकार में संसदीय मामलों के मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात किए जा रहे हैं। वहीं दूसरे अधिकारी में दिल्ली में कार्यरत राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव तल्लिन कुमार केंद्र सरकार के अधीन सचिव पद पर तैनात होंगे।

More videos

See All