पानी माफिया पर रोक लगाने में सरकार फेल- विजेंद्र गिप्ता

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि दिल्ली के कई इलाकों में लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई है। इसका फायदा टैंकर माफिया भी उठा रहे हैं, लेकिन इन पर रोक लगाने में दिल्ली सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है।उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के 900 और करीब दो हजार पानी के अवैध टैंकर सड़कों पर नजर आ रहे हैं, लेकिन पिछले साढ़े चार वर्ष में दिल्ली सरकार महज दो के खिलाफ ही कार्रवाई कर पाई है। इससे जाहिर है कि दिल्ली सरकार की शह पर पानी का गोरखधंधा राजधानी में चल रहा है। चुनावी घोषणा पत्र में आप ने पारदर्शी टैंकर पानी वितरण प्रणाली विकसित करने का वादा किया था, जो कागजों पर भी नहीं आया।

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड हजारों कॉलोनियों में पानी की सप्लाई पहुंचाने में असफल रहा है। टैंकरों को जानबूझकर जीपीएस से नहीं जोड़ा जा रहा है, ताकि उनकी लोकेशन किसी को पता न चल सके। नेता विपक्ष ने कुछ आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली में करीब 47 फीसदी पानी गंतव्य तक नहीं पहुंच पाता। बीच रास्ते में ही टैंकर माफिया पानी उड़ा लेते हैं। बोर्ड के पानी की चोरी कर टैंकर भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल बोर्ड की वेबसाइट भी ठप है। पानी की गुणवत्ता की जांच नहीं होती। खराब गुणवत्ता से अनभिज्ञ गरीब जनता जलजनित बीमारियों का शिकार हो जाती है। उन्होंने मांग की कि दिल्ली सरकार को जल्द से जल्द टैंकर माफिया को लेकर सख्त निर्णय लेना चाहिए।

More videos

See All