यूपी: सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, जानिए क्या है कार्यक्रम?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे. यहां वह लगभग 3 घंटे तक रहेंगे. इसमें वह कई अहम परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. सुबह करीब 11:34 बजे योगी आदित्यनाथ अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद 11:55 पर मीरापुर दोआबा जाएंगे.
योगी आदित्यनाथ मीरापुर में उस जगह का निरीक्षण करेंगे जहां भगवान राम की प्रतिमा बनेगी. सवा 12 बजे योगी आदित्यनाथ दिगंबर अखाड़ जाएंगे. दोपहर 2 बजे तक योगी यहां रहेंगे. इस बीच वह दिगंबर अखाड़ा में बने अतिथि गृह का लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वर्गीय परमहंस को भी श्रद्धांजलि देंगे. यहां से निकलने के बाद 2:15 बजे योगी गुप्तार घाट पहुंचेंगे. यहां वह 133 करोड़ की परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक 221 मीटर ऊंची राम प्रतिमा काम शुरू हो गया है. इसमें 151 मीटर की प्रतिमा होगी, उसके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र बनेगा और नीचे 50 मीटर ऊंचा बेस बनेगा.
इसमें राम कथा का म्यूजियम, लाइब्रेरी, राम जन्मभूमि मंदिर का इतिहास दर्शाने वाली सामग्री व देश विदेश की राम लीलाओं से जुड़े दुर्लभ चित्र लगाए जाएंगे.

More videos

See All