लालू के पुत्र होने के कारण तेजस्वी को विरोधी दल का पद मिल गया : सुशील मोदी

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार विधानसभा में जिन्हें सिर्फ लालू प्रसाद का पुत्र (तेजस्वी यादव) होने की वजह से विरोधी दल के नेता जैसा बड़ा पद मिल गया. उन्होंने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वाह करने में ऐसी लापरवाही बरती कि अब राजद के सहयोगी भी नया नेता चुनने की बात कह रहे हैं. यदि वे विधानसभा में तथ्यों के साथ हर मुद्दों पर बिंदुवार बोलने की योग्यता रखते, तो उन्हें सदन से मुंह चुरा कर फेसबुक पर दिल के गुबार न निकालने पड़ते. 
जिनके माता-पिता के राज में सरकारी अस्पताल वीरान हो गये थे और स्कूल-कॉलेज की जगह चरवाहा विद्यालय खुले थे, उन्हें आज बिहार की सबसे तेज विकास दर भी नहीं दिखती. एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब एक परिवार के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली यूपीए सरकार के समय बड़े-बड़े घोटाले हो रहे थे. विजय माल्या जैसे लोगों को हजारों करोड़ रुपये का कर्ज दिलवा कर बैंकों को खोखला किया जा रहा था और महंगाई चरम पर थी, तब राहुल गांधी को अर्थव्यवस्था की फिक्र नहीं थी.

More videos

See All